Home चैनपुर छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने से नाराज छात्र छात्रों ने विद्यालय...

छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने से नाराज छात्र छात्रों ने विद्यालय के कार्यालय में जड़ा ताला

कार्यालय का ताला खोलती स्कूल की बच्चियां

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के इसिया मध्य विद्यालय में शुक्रवार विद्यालय में पहुंचे छात्र छात्राओं के द्वारा छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि नहीं मिलने से नाराज होकर विद्यालय के कार्यालय में ताला जड़ दिया, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को समझाने का कार्य किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौके पर मौजूद बी ई ओ
मौके पर मौजूद बी ई ओ

Angry students locked in the school office due to non-receipt of scholarship and dress amount

In Isia Middle School of Chainpur block area of Kaimur district, angry due to non-receipt of scholarship and dress amount by the students who reached the school on Friday, they locked the school office, after getting information about which the Block Education Officer reached the spot. Work has been done to explain.

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मध्य विद्यालय इसिया में कुछ छात्र छात्राओं के द्वारा पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति न मिलने का आरोप लगाया जा रहा था, जिसमें शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं को समझाने का प्रयास किया गया, मगर नाराज छात्र छात्राएं किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं थे, और विद्यालय के कार्यालय में ताला लगा दिया, जिसके बाद इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा चैनपुर बीईओ को दिया गया, मौके पर पहुंचे बीईओ बाबूलाल साहनी के द्वारा छात्र छात्राओं को समझा-बुझाकर कार्यालय का ताला खुलवाया गया।

According to the information received related to the case, some students in Middle School Isia were being accused of not getting the dress amount and scholarship, in which the teachers tried to convince the students, but the angry students did not listen to anyone. were not ready, and locked the school’s office, after which the information was given to the Chainpur BEO by the headmaster of the school, the BEO Babulal Sahni, who reached the spot, got the students opened after persuading the students.

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीईओ बाबूलाल साहनी के द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चों के द्वारा विद्यालय के कार्यालय में ताला लगा दिया गया था, जिसकी सूचना प्राप्त हुई, उस समय यह क्षेत्र में विद्यालयों की जांच को ही निकले थे, तत्काल मौके पर पहुंच कर बच्चों को समझा-बुझाकर विद्यालय का ताला खुलवा दिया गया है।

Giving information related to this, it was told by Chainpur BEO Babulal Sahni that the school office was locked by some children, whose information was received, at that time it was only to investigate the schools in the area, immediately reached the spot. After persuading the children, the lock of the school has been opened.

 

Exit mobile version