Home मोहनिया खाद्य संरक्षा पदाधिकारी के द्वारा दर्जनों मिठाई की दुकानों पर की गई...

खाद्य संरक्षा पदाधिकारी के द्वारा दर्जनों मिठाई की दुकानों पर की गई छापेमारी, लिया सैंपल, छापेमारी से मचा हड़कंप

रंग बिरंगी मिठाईयां

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपावली के अवसर पर मिठाइयों की दुकानें सज गई है, दुकानों में तरह-तरह के रंग बिरंगी मिठाईयां बिकिनी शुरू हो गई है। बिक रही मिठाइयों की गुणवत्ता क्या है, इसको ध्यान में रखकर शुक्रवार को खाद्य संरक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने मोहनिया के सीओ राजीव कुमार के साथ एक दर्जन मिठाई की दुकानों में छापेमारी की, इस दौरान दुकानों से विभिन्न मिठाइयों का नमूना लिया गया है, जिसे जांच के लिए पटना भेजा गया, सीओ ने बताया कि दीपावली और छठ के मौके पर मिठाइयों की खपत को देखते हुए दुकानदार काफी मात्रा में मिठाइयां बनाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रंग बिरंगी मिठाईयां
रंग बिरंगी मिठाईयां

जिसमें हानिकारक तत्व भी मौजूद रहते हैं, मिठाइयों के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, इसको ध्यान में रखकर खाद्य संरक्षा विभाग सजग है, शुक्रवार को कैमूर, रोहतास और बक्सर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में भभुआ व मोहनिया के एक दर्जन दुकानों में छापेमारी की गई।

जिसमें भभुआ के मधुपर्क स्वीट्स से रसगुल्ला, सागर स्वीट्स से बेसन लड्डू व बर्फी, न्यू जगदंबा स्वीट्स दूकान से बुंदिया लड्डू , न्यू मधुरान्न गृह से कलाकंद, मैया डेयरी फूड प्रोडक्ट से घी, मोहनिया के स्टेशन रोड में अवस्थित मां मुंडेश्वरी स्वीट्स से खीर कदम, जय अंबे स्वीट से रसगुल्ला, मां सती स्वीट्स दुकान से लड्डू मिठाई, मुस्कान स्वीट्स दुकान से काजू केतली, मुंडेश्वरी गेट के समीप अवस्थित शालीमार स्वीट्स एंड नमकीन दुकान से चमचम मिठाई, रामगढ़ रोड स्थित कामधेनु स्वीट से खोवा बर्फी एवं जय बजरंग स्वीट्स दुकान से काजू केतली बर्फी का नमूना लिया गया है, जिसे जांच के लिए पटना भेजा गया, जांच में अगर मिठाइयों में मिलावट पाई जाती है तो दुकानदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version