Home सारण चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े दिया दोहरे अपराध को अंजाम, मुखिया प्रत्याशी की...

चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े दिया दोहरे अपराध को अंजाम, मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी पर फायरिंग, एक की मौत

Bihar: बिहार में पंचायत चुनाव के साथ कई जगहों पर चुनावी रंजिश में हत्या व मारपीट की घटना देखने को मिल रही है, छपरा जिले से भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई है, जिसमें छपरा जिले के पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी पर फायरिंग की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटनास्थल पर जुटी भीड़
घटनास्थल पर जुटी भीड़

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत में चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े मुखिया प्रत्याशी मिथलेश साह की गाड़ी पर फायरिंग की गई, इस फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है, जिसमें ड्राइवर रितेश पटेल उर्फ मारुति का घटनास्थल पर ही मौत हो गया है, जबकि मुख्य प्रत्याशी मिथलेश साह के भाई की स्थिति नाजुक है।

बता दे रसूलपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के प्रचार वाहन को रोककर अपराधियों ने गोलीबारी की और चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है, वहीं वाहन पर सवार मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के देवर मनोज प्रसाद की गोली लगने से घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि मुखिया प्रत्याशी के देवर मनोज प्रसाद अपनी भाभी मुखिया प्रत्याशी रीता देवी, अपनी पत्नी और महिलाओं के साथ निजी वाहन पर सवार होकर अपनी भाभी के चुनाव प्रचार में जा रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने उनके वाहन पर फायरिंग कर दी, इस घटना के बाद से नाराज लोगों ने रसूलपुर-चैनपुर सड़क को जाम कर दिया है, लोग पुलिस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version