Home भोजपुर घरेलू कलह से परेशान महिला ने दो पुत्रों के साथ ट्रेन के...

घरेलू कलह से परेशान महिला ने दो पुत्रों के साथ ट्रेन के आगे खुद की आत्महत्या

ns news

Bihar: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम रेल खंड के सेमरांव हाल्ट के पास पटना-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक महिला दो बच्चों संग कूद गई जिसमें तीनों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की है वहीं मृतक के मायके वाले इस हत्या मान रहे हैं विवाहिता के परिवार वालों के द्वारा दहेज पूरी न करने पर मारपीट करते हुए बच्चों के साथ हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक देने की आशंका जाहिर की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

 

ब्रेकर पर बाइक के उछलने से बाइक सवार गर्भवती महिला की गिरकर मौत

कलानी बाजार में शटर तोड़ चोरो ने 4 दुकानों में की चोरी

महिला की बाइक से गिरकर हुई मौत

रामगढ़ प्रखंड के सहुका पैक्स प्रबंधकारिणी समिति के 7 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

तेज रफ्तार डस्टर कार की चपेट में आने से व्यापारी की मौत

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, रेफर

रामगढ़ के खेतों में गंगाजल पहुंचाने को लेकर सीएम से मिले विधायक अशोक सिंह

203 रामगढ़ विधान सभा का उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न

तेजस्वी का बड़ा ऐलान कहा, सरकार बनते ही 200 यूनिट बिजली फ्री व किसानों का कर्ज होगा माफ

बड़ौरा चेकपोस्ट से 1128 पीस टेट्रा पैक के साथ एक कार जब्त, दो गिरफ्तार

सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा रेलवे ट्रैक से तीनों शव को बरामद कर लिया गया है और मामले की छानबीन में जुट गई है, मृतकों में चरपोखरी के दुलौर टोला निवासी पिंटू सिंह की पत्नी गुड्डी देवी और दो पुत्र ढाई वर्षीय पतलू कुमार और एक वर्षीय चटलू कुमार शामिल हैं, बताया जा रहा है कि अगिआंव गड़हनी थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी शिवप्रश्न सिंह अपनी बेटी गुड़िया देवी की साल 2019 में चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव दुलौर टोला निवासी पिंटू कुमार से हुई थी।

शादी के कुछ साल बाद तक सबकुछ ठीक ठाक था और उनको दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हुए, इसके बाद पति पत्नी और ससुराल के लोगों के बीच घरेलू कलह को लेकर झगड़ा होने लगा, जिसके बाद महिला परेशान होकर अपने बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कुद कर जान दे दी, वही मृतका के पिता शिवप्रश्न सिंह के अनुसार उनकी बेटी की शादी के बाद से ही उसके पति देवर सांस ससुर सभी लोग दहेज में कीमती सामान की मांग कर रहे हैं और पूरा नहीं करने पर प्रताड़ित कर जान से मारने की बात भी करते थे, आज ससुराल के लोगों के द्वारा मेरी बेटी और दो छोटे मासूम नाती की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर मामले को दुसरी तरफ मोड़ने का प्रयास किया है।

Exit mobile version