Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव के समीप बुधवार को एक बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों ने चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया, घायलों की पहचान यूपी सोनभद्र थाना रावटसगंज ग्राम बट के निवासी शिवम यादव पिता रामधीरज यादव और शेरू गुप्ता पिता रामगढ़ी गुप्ता के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की जानकारी देते हुए घायल शिवम यादव ने बताया मंगलवार को गुप्ता धाम दर्शन पूजन के लिए दोनों लोग बाइक पर सवार होकर निकले थे, गुप्ता धाम पहुंचे के बाद दर्शन पूजन कर रात में वहीं रुक गए, दुसरे दिन बुधवार को सुबह 10 बजे के करीब घर जाने के लिए बाइक से निकले थे।
चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर के समीप अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने के कारण उससे बचाने के लिए ब्रेक लेने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल है, स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग करते हुए चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।