Home चैनपुर गुप्ताधाम से लौट रहे लोगों की बाइक केवा डायवर्शन के गड्ढे में...

गुप्ताधाम से लौट रहे लोगों की बाइक केवा डायवर्शन के गड्ढे में हुई दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार दोनों युवक गंभीर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवा नहर के पास चल रहे पुल निर्माण को लेकर बनाए गए डायवर्सन में मंगलवार की रात बाइक चालक एवं बाइक सवार दो युवक डायवर्शन के बगल में स्थित गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें चैनपुर सीएचसी में इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

घायलों में दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम महुवरियां के निवासी राम लाल बिंद के पुत्र जयबिंद एवं चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिवई के निवासी राकेश कुमार बताए गए हैं बताया जा रहा है दोनों घायल युवक आपस में जीजा और साला है, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तत्काल घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दोनों युवक महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर गुप्ताधाम दर्शन पूजन को गए थे, वहां से वापसी के दौरान केवा नहर पर चल रहे पुल के निर्माण के बगल से बनाए गए डायवर्शन के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे बनाए गए डायवर्शन और चल रहे पुल निर्माण के बीच के गड्ढे में बाइक सहित दोनों युवक ईट पत्थर और निर्माण के लिए रखे गए छड़ के ऊपर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए, घटना मंगलवार की रात की है।

पुल के निर्माण कार्य में जुटे लोगों के द्वारा इसकी तत्काल सूचना चैनपुर थाने को दी गई, मौके पर पहुंची गश्ती दल के द्वारा उन्हें चैनपुर सीएचसी में भर्ती करवाते हुए परिजनों को सूचना दिया गया, जहां से मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा तत्काल गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है, बताया जा रहा है कि घायल युवकों की स्थिति नाजुक है, कान से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राम तिवई के निवासी राकेश कुमार कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का कार्य करते हैं।

Exit mobile version