Home चैनपुर खेत में बकरी चरने का युवक ने किया तो लोगों ने बांघकर...

खेत में बकरी चरने का युवक ने किया तो लोगों ने बांघकर पीटा विडियो वायरल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, एक युवक को रस्सी से बांध कर लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया जिसकी विडीयो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

वायरल विडियो के बारे में लोगों के द्वारा बताया जा रहा है, उक्त विडियो चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाबों की है, जहां खेत में चर रही एक बकरी को लेकर एक युवक के द्वारा विरोध जताया गया था, जिसके बाद दबंग के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”118″ order=”desc”]

बताया जा रहा है, युवक के विरोध से लोग नाराज़ हो गए और, रस्सी से बांध कर लगभग आधा दर्जन लोगों ने घेरकर लाठी से काफी पिटाई कर दी गई, इस मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया, हालांकि इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”50″ order=”desc”]

घायल युवक की पहचान, इंद्रजीत शुक्ला पिता शिवशंकर शुक्ला के रुप में हुई है जो ग्राम सोनाबों का ही निवासी है, हालांकि वायरल विडियो के सत्यता की पुष्टि एनएस न्यूज के माध्यम से नहीं की जा रही है।
मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया ग्राम सोनाबों में मारपीट की सुचना है मगर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”8165″ order=”desc”]

Exit mobile version