Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ चैनपुर मार्ग में स्थित शांति नेत्रालय में गुरुवार की दोपहर अपने ससुर के आंखों का इलाज करने पहुंचे एक व्यक्ति की बाइक चोरों ने चुरा लिया है, घटना के बाद जब अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो बाइक चुराते हुए चोर को देखा गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित जानकारी देते हुए दुर्गावती के निवासी जितेंद्र राम पिता मुन्ना राम ने बताया उनके ससुर की आंखों में कुछ तकलीफ थी जिसके इलाज के लिए वह चैनपुर में स्थित शांति नेत्रालय में पहुंचे थे 12 बजे के करीब गेट के बाहर बाइक खड़ी कर इलाज करने के लिए अंदर आए, करीब 20 मिनट के बाद जब बाहर आए तो बाइक नहीं थी।
आसपास में खोज बिन की जाने लगी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि जांच की गई जिसमें देखा गया एक व्यक्ति पहले आकर अस्पताल में निगरानी करता है फिर बाहर निकलते हुए बाइक लेकर फरार हो जाता है इसके बाद इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई।
इस मामले की जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया बाइक चोरी की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस को भेजकर जांच पड़ताल करवाई गई है, सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी को अंजाम देने वाले व्यक्ति की तस्वीर दिख रही है उस आधार पर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है।