Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिक छात्रा मजार पर जलसा देखने गई थी जहां से घर वापस नहीं लौटी, परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर चैनपुर थाने में नाबालिक छात्रा के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है उनकी नाबालिक लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है, सिकंदरपुर शहीद बाबा के मजार पर रात के पहर जलसा देखने के लिए गए हुई थी, जहां से वापस घर नहीं लौटी दूसरे दिन काफी खोज दिन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो किसी अनहोनी की आशंका से परिजन चिंतित हुए और चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए बरामदगी की गुहार लगाई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया नाबालिक छात्रा के लापता होने की शिकायत नाबालिक के माता-पिता के द्वारा थाने में किया गया था जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है जल्द ही छात्रा को बरामद किया जाएगा।