Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सीएचसी सेंटर में बुधवार की दोपहर अपनी पत्नी को इलाज कराने पहुंचे एक युवक की बाइक चोरों ने चुरा लिया, पीड़ित बाइक स्वामी की पहचान ग्राम बिऊर के निवासी इकबाल खान के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले की जानकारी देते हुए इकबाल खान ने बताया पत्नी की तबीयत खराब थी जिन्हें इलाज कराने के लिए वह चैनपुर सीएचसी पहुंचे सीएचसी में गेट के बाहर पेड़ के छांव के नीचे उनके द्वारा बाइक को खड़ी की गई, जिसके बाद वह अपने पत्नी के साथ अंदर चले गए, जब इलाज करा कर वापस लौटे तो उनकी बाइक वहां मौजूद नहीं थी काफी खोजबीन की गई मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली।
जिसके बाद वह चैनपुर सीएचसी केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरा में जांच करने को लेकर अस्पताल के प्रभारी से निवेदन किया गया जिसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज जांच किया जाने लगा तो पाया गया दो व्यक्ति सबसे पहले अस्पताल के अंदर जाकर जांच पड़ताल करते है, इसके बाद वह बाहर निकलते हुए बाइक को लेकर चलते बने, हालांकि संबंधित दोनों व्यक्ति कौन थे जिसकी पहचान नहीं हो सकी है मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया बाइक चोरी की सूचना प्राप्त हुई है, अस्पताल में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच भी की गई जिसमें दो लोगों को बाइक ले जाते हुए देखा गया है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।