Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गाजी मियां रौजा मोहल्ले में पुर्व से चली आ रही रंजीश में दो पक्षों के बीच मारपीट होने की बात सामने आई है, जिसमें दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल है सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है मामले को लेकर दोनों पक्षों ने आवेदन देते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, घायलों में प्रथम पक्ष से अजमेरी खातून पति शेख सलीम एवं अजमेरी खातून के पुत्र शेख तस्लीम का नाम शामिल है, दूसरे पक्ष से शहनवाज सिद्दीकी पिता शेख सलीम एवं उनके भाई शेख नियाजउद्दीन घायल है।
घटना को लेकर प्रथम पक्ष से अजमेरी खातून ने शेख नियाज़, शेख सरफराज, शेख रियाज एवं शेख मुस्लिम कुल चार लोगों पर घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया गया है, वहीं दूसरे पक्ष से शेख शाहनवाज ने अजमेरी खातून पति शेख सलीम, शेख तस्लीम एवं शेख तौशीन तीन लोगों पर मारपीट के आरोप लगाया हैं जिनके द्वारा बताया गया है उक्त सभी लोगों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए अचानक से मारपीट शुरू की गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया दोनों पक्षों के बीच मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है, दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।