Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों के घर पकड़ से वाहन चालकों में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है, कभी खनन विभाग तो कभी परिवहन विभाग तो कभी चैनपुर पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ा जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्यादातर सुबह 4 बजे के करीब परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के क्रम में एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर को डीटीओ के द्वारा जब्त किया गया है, जिस पर कार्रवाई के लिए चैनपुर थाने में डीटीओ के माध्यम से खड़ा करवाया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया डीटीओ के माध्यम से एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर पकड़ा गया है जो उत्तर प्रदेश से गिट्टी लादकर आ रहा था जिस पर जुर्माने की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भी सूचना दी गई है।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के डाला चोपन से चैनपुर के रास्ते बिहार कैमूर में काफी संख्या में ट्रैक्टर के माध्यम से गिट्टी लाद कर लाए जाते हैं जिसमें ज्यादातर ट्रैक्टर की ट्राली ट्रक के डाले के बराबर होती है, जिस पर काफी ऊंचाई तक गिट्टी लोड किया हुआ रहता है, 4 दिन पूर्व भी उत्तर प्रदेश से ले जा रहे हैं तीन बड़े साइज के ट्रॉली के ट्रैक्टरों को खनन विभाग की टीम के द्वारा पकड़ा गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई परिवहन विभाग के माध्यम से हुई है।