Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कम बारिश और तेज धूप के कारण अत्यधिक गर्मी से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है लगातार लोग डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं, उमस भरी गर्मी के कारण चैनपुर सीएचसी में प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक मरीज डायरिया से पीड़ित पहुंच रहे हैं जिनका चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी लेने पर चैनपुर सीएचसी के चिकित्सक डॉ मनोज दुबे के द्वारा बताया गया उमस भरी गर्मी के कारण डायरिया का प्रकोप बढ़ा है, लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, चैनपुर सीएचसी में प्रतिदिन उल्टी, दस्त, पतला पैखाना आदि से पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं, जिनका समुचित उपचार करते हुए जरूरी दवाइयां और ओआरएस के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, इसके साथ ही संबंधित मरीजों को यह सुझाव दिया जा रहा है कि सुपाच्य भोजन का प्रयोग करें, गरिष्ठ भोजन के उपयोग से बचें, खुले हवा में ज्यादातर समय व्यतीत करें, घर में बने ताजा भोजन का उपयोग करें खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया डायरिया से संबंधित उपचार के लिए चैनपुर सीएचसी में सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, डायरिया से पीड़ित मरीजों को सभी दवाइयां इलाज के साथ वितरण किए जा रहे है, इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में डायरिया के दो से अधिक मरीज पाए जा रहे हैं, वहां एएनएम और आशा के माध्यम से ओआरएस के पैकेट वितरण करवाए जा रहे हैं आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी कर रही है, वर्तमान समय में स्थिति नियंत्रण में है।