Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर में विद्युत चोरी की सूचना पर विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाते हुए चार उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है, जिनके ऊपर 108344 रुपए का जुर्माना किया गया है, जबकि चारों उपभोक्ताओं के ऊपर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया है विद्युत चोरी की सूचना पर सहायक विद्युत अभियंता भभुआ विनय कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय कामगारों के साथ एक टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा छापेमारी अभियान चलाई गई सर्वप्रथम गाजीपुर गांव में अजय बिंद पिता रामगहन बिंद के यहां छापेमारी हुई, जहां बिना विद्युत कनेक्शन विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर 16548 का जुर्माना किया गया है।
उसी गांव में मोहन बिंद पिता लोचन बिंद के यहां छापेमारी की गई जिनके द्वारा मीटर बायपास करते हुए विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था जिनके ऊपर 7673 रुपए का जुर्माना किया गया है, उसी गांव में पुनः छापेमारी शमा परवीन पति रईस जमा खान के यहां कि गई तो उनके द्वारा भी मीटर बायपास करते हुए विद्युत ऊर्जा का उपयोग होता हुआ पाया गया जिनके ऊपर 6294 का जुर्माना किया गया है।
जबकि उसी गांव में धनेश कुमार पिता स्वर्गीय नथुनी बिंद के यहां विद्युत चोरी की सूचना पर छापेमारी की गई तो पाया गया कि 70995 रुपए बकाया रहने के कारण विद्युत विभाग के द्वारा उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था, जिनके द्वारा चोरी से टोका फंसा कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, जांच के क्रम में 6834 रुपए का जुर्माना किया गया है, पूर्व की बकाया राशि एवं जुर्माने की राशि मिलकर कल 77829 रुपए की राशि धनेश कुमार को देय है, इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।