Home बेतिया GMCH अस्पताल से चोरी किए गए नवजात को 24 घंटे के भीतर...

GMCH अस्पताल से चोरी किए गए नवजात को 24 घंटे के भीतर किया गया बरामद

Bihar: बेतिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जीएमसीएच से चोरी हुए नवजात को बेतिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। नवजात की बरामदगी मोतिहारी के जीवन ज्योति हॉस्पिटल से हुआ है। साथ ही पुलिस ने बच्चा चोर महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

बच्चा कों पुलिस ने उसकी माँ कों जीएमसीएच में सुपुर्द कर दिया हैं। आपको बता दे कि 16 जनवरी मंगलवार बेतिया  जीएमसीएच अस्पताल से एक नवजात बच्चे की चोरी हो गई थी। 2 दिन के नवजात बच्चे की चोरी से पूरे अस्पताल में हड़कंप बचा हुआ था। जिले के सबसे बड़े अस्पताल में ऐसी घटना से अस्पताल प्रशासन सहित जिला प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए थे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]

चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के जांच में जुट गई और 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मोतिहारी के जीवन ज्योति हॉस्पिटल से बच्चे को बरामद कर लिया है और महिला चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चा कों बरामद कर माँ के गोद में सौप दिया हैं। मां पुलिस वालों को धन्यवाद दे रही है तो पिता मुरादर पुलिस कों धन्यवाद देते हुए बच्चे कों बार बार गले लगा रहें हैं। बेतिया पुलिस की इस कार्यवाही कों चारों तरफ प्रशंसा मिल रही हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]

 

 

Exit mobile version