Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। सोमवार को प्रखंड शिक्षा अधिकारी व एक अन्य कर्मचारी को धमकी भी दी गई। डीईओ ने मामले को गंभीरता से लिया और दोपहर बाद उच्च मध्य विद्यालय करमचंद्र रामपुर बलरा पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में कई तरह की गड़बड़ियां मिलीं। निरीक्षण के बाद डीईओ और प्रधानाध्यापक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद डीइओ और प्रधानाध्यापक में जमकर मारपीट हुई। प्रधानाध्यापक के प्रहार से डीइओ के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई। डीएम ने एसएसपी व थानाध्यक्ष को स्थिति से अवगत कराया। कुढ़नी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। पुलिस के आने से पहले प्रधानाध्यापक निकल चुके थे। प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथिमकी दर्ज कराई जा रही है।