Home भागलपुर सनकी ने वृद्ध महिला समेत दो को मार कूड़े की ढेर में...

सनकी ने वृद्ध महिला समेत दो को मार कूड़े की ढेर में फेंका

ns news

Bihar: भागलपुर जिले के औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी तालाब इलाके में मंगलवार की सुबह सनकी ने 2 लोगों की हत्या कर दी और शव कूड़े के ढेर में फेंक दिया, जानकारी के अनुसार लोहे की रॉड से हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने वृद्ध महिला और एक अधेड़ के शव को लोहे की जंजीर में लपेटकर झोपड़ी से मुख्य सड़क के पास कूड़े के ढेर में फेंक दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार मुहम्मद आजाद
2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”249″ order=”desc”]

घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने हत्यारे को पकड़ लिया और हाथ पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई की इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया सनकी हत्यारे की पहचान मोहम्मद आजाद के रूप में की गई है जो स्थानीय फतेहपुर का रहने वाला है फिलहाल पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]

इस संबंध में भागलपुर डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि रानी तलाब ज़ीरो माइल के पास एक महिला एक पुरुष को ईंट पत्थर से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत ओ गयी थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]

Exit mobile version