Home चांद संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, पिता ने ससुर एवं पति...

संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, पिता ने ससुर एवं पति पर लगाया हत्या का आरोप

Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत सौखरा गांव में रविवार की रात्रि एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की सुचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। चांद थाना के दक्षिण में स्थित सौखरा गांव में सुबह ग्रामीण जागकर अपने दिनचर्या में लगे हुए थे तो उनको जानकारी मिली की घनश्याम तिवारी की पत्नी सिम्पी तिवारी की मौत हो गई है। जिसकी जानकारी मिलते ही गाँव के लोग घनश्याम तिवारी के घर की और दोड पड़े। घर में देखा तो शव नीचे रखकर परिवार में मातम पसरा हुआ है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चांद थाना
चांद थाना

मृतक के पति घनश्याम तिवारी ने बतया की मेरी पत्नी का रात्रि एका एक तबीयत खराब हो गई। और उल्टी होने लगी। परिजनों ने दवा दी। जब 5:00 बजे के आसपास सुबह परिजनों ने देखा तो विवाहिता बिस्तर पर मरी पड़ी थी। मृतक के पति घनश्याम तिवारी एवं ससुर मदन तिवारी ने सिम्पी तिवारी की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई है। सुबह जानकारी मिलने के बाद मृतक के ससुर ने सिम्पी तिवारी के पिता श्याम नारायण पाण्डेय उर्फ परशुराम पाण्डेय को फोन कर मौत की सूचना दी। इसके बाद मृतक के पिता ने चांद थाना को फोन कर कहा मेरी बेटी को पति एवं ससुर ने मार दिया है। बताया जा रहा है की मृतक के पिता गोंडा जिले में रहते हैं और आने के बाद थाना में ससुर एवं पति के विरूद्ध आवेदन देंगे। इस संबंध में पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस की त्वरित कारवाई से मृतक के ससुर एवं पति शव को ठिकाने नहीं लगा पाए

घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बतया की पुलिस अपने स्तर से विवाहिता की मौत की जांच कर रही है।  घटनास्थल पर मौके पर पुलिस पंहुच गई थी। अभी तक किसी ने किसी तरह का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर जांच कर आवश्यक कारवाई की जाएगी। उन्होंने ने कहा मौत की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चलेगा। सौखरा गांव निवासी घनश्याम तिवारी की शादी 8 बर्ष पहले उसरी सैदुपुर उत्तर प्रदेश सिम्पी कुमारी से हुई थी। विवाह के 8 वर्ष के बाद भी विवाहिता को कोई पुत्र नहीं हुआ था। जिसे लेकर ससुराल पक्ष चिंतित रहता था। 

प्रेमी संग मिल शिक्षिका ने की थी अपने पुत्र की हत्या, शिक्षिका गिरफ्तार

सरकार 4 लाख महिला कर्मियों को देगी आवास की सुविधा

विशेष निगरानी इकाई ने मनिहारी लोक शिकायत पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर मारा छपा

अशोक चौधरी ने PK पर मानहानि का दर्ज कराया मुकदमा , PK ने कहा FIR व मुकदमा से डरने वाले नहीं

मंत्रीमंडल की बैठक में कुल 47 प्रस्ताव किए गए स्वीकृत, 4858 पदों पर जल्द बहाली

खान सर के रिसेप्शन में बिहार के राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री समेत कई राजनीतिक हस्ती हुए शामिल

मुजफ्फरपुर में 9 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म कांड के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मार्च

शराब मामले में छापेमारी करने आई पुलिस को देख आरोपित नाले में कूदा हुई मौत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत

21 दिनों से लापता युवक के नहीं मिलने से नाराज लोगो ने आगजनी कर किया हंगामा, लाठी चार्ज

 

 

Exit mobile version