Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बराढी़ में एक विवाहिता की हत्या के बाद शव को गायब कर देने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपी पति को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, गिरफ्तार पति की पहचान रामचंद्र गौड़ पिता चंद्रिका गौड़ के रूप में हुई है जो ग्राम बराढी़ के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बीते हुए घटना के विषय में आपको बताते चलें कि 9 जून 2024 की तिथि को चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ भगंदा के निवासी प्रभावती देवी पति सोमारू गौड़ ने हत्या की बात बताते हुए आवेदन दे कर शिकायत की थी, कि उनकी पुत्री परमशीला कुमारी का विवाह 7 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से रामचंद्र गौड़ पिता चंद्रिका गौड़ ग्राम बराढी़ में किए थे, शादी में उपहार स्वरूप नगद राशि एवं सोने के गहने आदि दिए गए थे, बावजूद ससुराल वालों के द्वारा मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग की जा रही थी, इन मांगों को लेकर रामचंद्र गौड़ सहीत ससुर चंद्रिका गौड़ सास अतरवासी देवी, देवर, ननद सहित घर के अन्य सदस्य के द्वारा मिलकर इनकी पुत्री परमशीला कुमारी की हत्या कर दी गई है और शव को गायब कर दिया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या करने के मामले में प्रभावती देवी नाम की महिला के द्वारा एक आवेदन दिया गया था जिसमें पति सहित कुल 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए विवाहिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने में उपयोग किए जाने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया था, अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की छापेमारी चल रही थी, इसी क्रम में पति रामचंद्र गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।