Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया में 12 मई 2025 की शाम एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर देने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्यामसुंदर राय पिता स्वर्गीय सचिन राय ग्राम सलेमपुर के रूप में हुई है। आपको बताते चलें की 12 मई 2025 की शाम एक विवाहिता की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जब मौके पर पुलिस पहुंची तो मृतक विवाहिता का शव खटिया पर सुलाया हुआ था, पूछताछ के दौरान लोगों के द्वारा कई अलग-अलग तरह की बातें बताई जा रही थी। उक्त मामले को लेकर मृतक विवाहिता ललिता देवी पति सोनू राय के भाई हवलदार राय पिता स्वर्गीय शिवनाथ राय ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए 3 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित कर गला दबाकर हत्या की बात बताई गई थी, वहीं इस घटना के बाद मौके पर से नामजद आरोपी फरार थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्यामसुंदर राय को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया विवाहिता की हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी के तीन नामजद आरोपियों में से श्यामसुंदर राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Post Views: 16