Home नालंदा युवक की गुप्तांग काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

युवक की गुप्तांग काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bihar: नालंदा में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। बीते 48 घंटे के अंदर 3 लोगों की निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है। दीपनगर थाना क्षेत्र में महिला की निर्मम हत्या, खुदागंज के बैरा गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद में बैट से पीट-पीट कर किशोर की हत्या। हत्या की गुत्थी सुलझ भी नहीं रही है की फिर एक हत्या का नया मामला सामने आ जा रहा है। पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारोपी तक पहुंच भी नहीं पाई थी की फिर एक हत्या का नया मामला सामने आ गया। चेरो सहायक थाना क्षेत्र के हिराजित तीनमोहानी के पास एक व्यक्ति की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

फाइल फोटो

मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र विरजु मिल्की गांव निवासी स्व. डॉ. दिनेश सिंह के पुत्र अभिनव उर्फ विकाश कुमार के रूप में की गई है। जो हरनौत में ही चालक का काम करते थे, मृतक के परिवार वालो ने बताया कि रात को किसी व्यक्ति ने फोन कर ब्लॉक के पास बुलाया जिसके बाद वह बाहर निकला। जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले अभिनव को फोन लगाया तो उसका फ़ोन बंद जाने लगा तो आसपास जानकारी हासिल किया लेकिन कुछ पता नहीं चला फ़िर घर के लोग सुबह ढूंढने के लिए निकलने वाले ही थे कि लापता युवक का शव गांव से ही कुछ दूरी पर हिराजित तीनमोहानी के पास से ख़ून से सना बरामद हुआ।

पंचायत सचिव का बड़ा खेल, अविवाहित को विवाहिता बता दिलाया आवास योजना का लाभ

ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से प्रशाखा अभियंता की हुई मौत

राज्य कर अधिकारियों के द्वारा टैक्स चोरी मामले में की गई छापेमारी

ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

महिला की हार्वेस्टर की चपेट में आने से हुई मौत

पैक्स चुनाव में 8 पुराने अध्यक्षों का कब्जा बरकरार, 4 ने लगाया जीत का चौका

पत्रकारों के लिए मोहनियां में बनेगा प्रेस क्लब, मंत्री संतोष कुमार सिंह

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में BJP प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह की 1362 मतों से हुई जीत

4 वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से हुई मौत

शरीर के हिस्से पर धारदार हथियार से वार किया गया था और गुप्तांग भी कटा था। वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि रविवार की सुबह चेरो ओपी अंतर्गत हिराजित तीनमोहनी के पास एक व्यक्ति का शव होने की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव की पहचान स्व. डॉ. दिनेश सिंह के पुत्र अभिनव उर्फ विकास कुमार के रूप में हुई है। उसके गले एवं शरीर के अन्य भाग पर ज़ख़्म के गहरे निशान पाया गए है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।  पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से अनुसंधान कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

Exit mobile version