Home बिहार बिहार में तुगलकी सरकार कर रही हिंदुओं से भेदभाव, मंत्री गिरिराज सिंह

बिहार में तुगलकी सरकार कर रही हिंदुओं से भेदभाव, मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Bihar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व सांसद रामकृपाल यादव के साथ शनिवार को भाजपा के कई नेताओं के साथ राजभवन पहुंच जहाँ उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की, राज्यपाल से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में तुगलकी सरकार हिंदू के साथ भेदभाव कर रही है, मंदिर तोड़ दिए जाते हैं, जिसमें उदाहरण के तौर पर उन्होंने बेगूसराय का जिक्र किया कहा कि इस मामले में चार दर्जन हिंदुओं को सरकार ने केस में फंसा कर जेल भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”114″ order=”desc”]

नवरात्रि में भी शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण कराया गया जबकि शुक्रवार को जुम्मे के दिन छुट्टी दी जाती है और मुस्लिम के किसी भी पर्व पर छुट्टी दी जाती है लेकिन दुर्गा पूजा में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है, बेगूसराय समेत बिहार में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं, पीएफआइ बैन लगने के बाद भी अपना पांव पसार रहा है, बिहार की कट्टरपंथी तुगलकी सरकार यह सोचती कि मुसलमान का वोट लो और हिंदुओं की जाति में बाट दो, हिंदुओं अब एक होने का समय आ गया है, अपने रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा इस सरकार के सामने एक जुट होकर आगे बढ़ना है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]

दरअसल शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार अब दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग करना होगा, यह आदेश तब जारी हो रहा है जब दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों में अवकाश पहले से ही घोषित है, 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है इस बीच 12 अक्टूबर को एससीईआरटी ने पत्र जारी कर 16 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”49″ order=”desc”]

Exit mobile version