Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि व्यापुर में बड़ी मात्रा में हथियार जमा करके रखा गया है और एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में अपराधी है। सूचना मिलते ही त्वरित कारवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने इस बात की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दी और एक टीम का गठन कर देर रात मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ,एडिशनल एसएचओ मनोज कुमार के साथ व्यापुर गांव में बलबीर सिंह के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की तो हथियारों का जखीरा मिला।
हथियारों में 9 एमएम के एक, यूएसए मेड 3 पिस्तौल, 1 देसी कट्टा ,12 बोर की 2 बंदूक, एक राइफल,बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस व खोखा,नगद सवा पांच लाख रुपये, 1 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस मामले में बलवीर सिंह की दो पुत्र यशवीर कुमार एवं दलवीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अनुसार इनदोनों पर पूर्व में भी मनेर एवं शाहपुर थाना में कांड दर्ज है।