Home बेगूसराय पुलिस ने 4 हजार जिंदा कारतूस के साथ 1 तस्कर को किया...

पुलिस ने 4 हजार जिंदा कारतूस के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar: बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ 1 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से करीब 4 हजार जिन्दा कारतूस एवं 1 लाख रुपये बरामद किया गया है।  दरसल लोहिया नगर थाना पुलिस को सुचना मिली थी की हथियार तस्कर भारी मात्रा में हथियार लेकर तस्करी के लिए जा रहे है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsसुचना मिलते ही लोहिया नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए चारों तरफ घेराबंदी करते हुए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान लोहिया नगर ओवरब्रिज से हथियार तस्कर रवीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद रवीश कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 हज़ार जिंदा कारतूस एवं एक लाख रुपए बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि यह शातिर हथियार तस्कर है, जो भारी मात्रा में हथियार लेकर दूसरे जिले में जा रहा था। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी के दौरान हथियार तस्कर रवीश कुमार को गिरफ्तार किया है जो की साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव के रहने वाला है।

यह अंतर राज्य हथियार तस्कर है और बीती रात भारी मात्रा में हथियार लेकर गाड़ी से जा रहा था। तभी इसकी सूचना नगर थाने के पुलिस को मिली। जिसके बाद छापेमारी अभियान चला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान भारी मात्रा में जिंदा कारतूस एवं एक लाख रुपए कैश उसके पास से बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस हथियार तस्कर रवीश कुमार से पूछताछ कर रही है और इनपुट और मिलने का संभावना है।

 

 

Exit mobile version