Home दुर्गावती पुलिस के द्वारा अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधियों को किया...

पुलिस के द्वारा अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत चिपली गांव के पास से दुर्गावती पुलिस के द्वारा अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस के द्वारा उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल और 19500 रुपए नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार अपराधियों में आलोक यादव पिता रविंदर यादव ग्राम कर्मनाशा, विकास यादव पिता मंगल यादव ग्राम धनेछा, एवं रोहित सिंह पिता रविंद्र सिंह ग्राम भेरिया, प्रशांत सिंह पिता जयप्रकाश सिंह थाना चांद और वहीं पांचवा अपराधी रोहतास जिला का निवासी अभिषेक कुमार पिता उदय प्रसाद शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना के संबंध में जानकारी देते हुए दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की   चिपली गांव के पास 5 की संख्या में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और उक्त स्थान को चारों तरफ से पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर लिया गया। जैसे ही पुलिस की गाड़ी अपराधियों के पास पहुंची तो वे भागने का प्रयास किये लेकिन पुलिस चारों तरफ से चौकन्ना थी और उन्हें दौड़ा करके पकड़ लिया गया। इसके बाद उनकी विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल और 19500 रुपये नगद बरामद किया गया। सभी लोगों से पूछताछ करते हुए मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। पकड़े गए दो अपराधी विकास कुमार यादव एवं आलोक यादव पर कई अपराधीक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें शराब तस्करी के मुकदमे भी दुर्गावती थाने में दोनों पर दर्ज हैं ,यह लोग पहले से ही पुलिस के नज़र में रहे हैं।

JDU की ओर से जमा खान ने चैनपुर विधानसभा से किया नामांकन

घर में घुस महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

घर से निकली किशोरी हुई लापता, जाँच में जुटी पुलिस

10 वर्षीय बच्ची के साथ गंदा काम, मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकी

कैमूर: चोरी की अपाचे बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही आगे की छानबीन

चैनपुर प्रखंड की डीलर चंदा देवी पर 150 क्विंटल राशन गबन का आरोप, SDM ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन

कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सांसद ने स्थानीय विधायक सह मंत्री को कहा नीतीश कुमार का दलाल, देखिए वीडियो

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर शब्दों की मर्यादा लांघीं कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर साधा निशाना

मारपीट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुर्की-जब्ती नोटिस चस्पा करने गई थी टीम

विधुत विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, 4 पर प्राथमिकी दर्ज

 

 

 

Exit mobile version