Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डूमरकोन मसानी गांव में गुरुवार को उत्तर प्रदेश से पहुंची पुलिस के द्वारा गौ वध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत फरार चल रहे आरोपी के घर नोटिस चस्पा किया है हालांकि नोटिस चस्पा के दौरान आरोपित के घर में कोई मौजूद नहीं था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नोटिस चस्पा करने पहुंची यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल दीवान साजिद खान एवं रमेश यादव के द्वारा बताया गया मिर्जापुर उत्तर प्रदेश थाना लालगंज में ग्राम डूमरकोन के निवासी विनोद खरवार पिता राम नरेश खरवार के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए ग्राम डूमरकोन में कई बार छापेमारी की गई मगर वह लगातार फरार चल रहे हैं।
जिनके विरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिर्जापुर उत्तर प्रदेश द्वारा 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की गई है, जिसे अभियुक्त के घर चस्पा किया गया है, एक सप्ताह के अंदर अगर आरोपी द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया जाता है तो उत्तर प्रदेश के पुलिस द्वारा न्यायालय से 82 बी के तहत आदेश प्राप्त करते हुए कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।