Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थानीय थाना क्षेत्र में एटीएम काटकर रुपए की चोरी कि यह पहली वारदात हैं। मामले में पुलिस को नए साक्ष्य हाथ लगे हैं। पुलिस के द्वारा शुक्रवार को एटीएम के वे बॉक्स बरामद किए गए हैं। जिनमें रुपए रखे गए थे यह बॉक्स पुसौली बाजार से कुछ किलोमीटर पूरब दिशा में नेशनल हाईवे से नसेज गांव की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे चाट में फेंके हुए पाए गए। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद व प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद शेरशाह समेत पुलिस टीम वहां पहुंची और फेंके गए बॉक्स को कब्जे में लिया गया। बताया जा रहा है कि एटीएम काट अपराधी बॉक्स समेत रुपए ले भागे थे और भगाने के क्रम में रुपए निकाल कर बॉक्स को चाट में फेंक दिया। मामले से संबंधित जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले के डीआईयू की टीम स्थल पर पहुंची हुई थी, जिसकी देखरेख में बॉक्स को बरामद किया गया।। घटना के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है जिसमे फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली गई है।