Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से पैसा लेकर फरार हुई विवाहिता के मामले में अनुसंधान के क्रम में केस के अनुसंधानकर्ता एवं एक महिला कांस्टेबल के द्वारा एक दंपति के साथ की गई मारपीट के मामले में कैमूर एसपी ने कार्रवाई करते हुए SI एवं कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में कैमूर एसपी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है बाबूलाल राम पिता स्वर्गीय महेंद्र राम ग्राम तेनुआ चैनपुर द्वारा 28 जून 2024 के तिथि को एक आवेदन देते हुए पत्नी रामवती देवी घर से जेवर एवं 20 हजार रुपए नगद लेकर धनंजय राम पिता बलिस्टर राम के साथ भाग जाने के मामले को लेकर आवेदन दिया गया था।
मामले में अनुसंधानकर्ता SI रामजी प्रसाद ने मामले में जांच के दौरान पूछताछ के लिए सोनिया देवी पति रामलखन राम एवं रामलखन राम पिता बब्बन राम ग्राम बरारी, थाना जमनिया जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश दोनों को चैनपुर थाने बुलाया गया पूछताछ के दौरान SI रामजी प्रसाद एवं महिला कांस्टेबल प्रीति कुमारी के द्वारा रामलखन राम एवं उनकी पत्नी सोनिया देवी के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें दोनों घायल हो गए थे, इलाज के उपरांत मामले को लेकर दंपति के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देते हुए शिकायत की गई थी।
उक्त मामले में कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के आदेश पर मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से की गई जांचों उपरांत एसआई रामजी प्रसाद एवं कांस्टेबल प्रीति कुमारी के ऊपर लगाए गए आरोप सत्य पाए गए, इसके बाद दोनों के विरुद्ध कर्तव्य में लापरवाही एवं पुलिस की छवि को धूमिल करने के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई के लिए SDPO द्वारा अनुशंसा की गई थी, उक्त मामले में कैमूर एसपी द्वारा SI रामजी प्रसाद एवं महिला कांस्टेबल प्रीति कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र भभुआ बनाया गया है।