Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर थाना के सामने ही बीते रात चोरों के द्वारा 3 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिन दुकानों में चोरी की घटना हुई है उसमें एक मिठाई की दुकान एक सब्जी की दुकान एवं एक पान की गुमटी शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मिठाई दुकानदार मुलायम कुमार के द्वारा बताया गया थाना गेट के सामने उनकी मिठाई की दुकान है रात में दुकान के पीछे स्थित गुमटी जिसमें वह सामान, एवं पैसों का गल्ला आदि रखते हैं उसका ताला तोड़कर 4 से 5 हजार रुपए नगद सहित मिठाई बनाने के अन्य सामग्री बर्तन आदि की चोरी कर ली गई।
जबकि बगल में एक सब्जी दुकान एवं एक पान की गुमटी जो रामप्यारे चौरसिया की है, उसका भी ताला तोड़ा गया है, इन दुकानों में रखे गए काफी संख्या में 1, 2 और 5 रुपए आदि के सिक्के सहित अन्य सामान की चोरी हुई है।
वहीं थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मुलायम कुमार नाम के युवक के द्वारा थाने में आकर शिकायत की गई है दुकानदार से लिखित आवेदन मांगा गया है आवेदन प्राप्त होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।