Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक दुकान में दिनदहाड़े चोरों के द्वारा बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, एक चोरों के द्वारा दुकान में से 60 से अधिक की नगदी चोरी कर ली गई है, हालांकि घटना की जानकारी दुकानदार काफी देर बाद हुई, जिसके बाद मामले को लेकर चैनपुर थाने में दुकानदार के द्वारा आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चोरी की घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर अवंखरा मार्ग में चैनपुर कॉपरेटिव बैंक के बिल्कुल सामने स्थित एक दुकान जहां पेंट सहित अन्य सामग्रियों की बिक्री की जाती है के दुकानदार के द्वारा दोपहर 1:30 बजे के करीब अपनी वृद्ध नानी को दुकान में बिठाकर दुकान के बगल में स्थित मकान में खाना खाने के लिए गए थे, तभी बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे एक व्यक्ति के द्वारा वृद्ध महिला को अपने बातों में उलझाकर रखा गया जबकि दूसरा शातिर चोर दुकान में घुस गया और बाहर खड़े अपने साथी के निर्देश पर किसी अन्य दराज में से गल्ले की चाबी निकालते हुए गल्ला खोलकर 60 हजार रुपए से अधिक की नकदी निकाली गई और मौके पर से चलते बने।
इस बात की जानकारी कानो कान किसी को नहीं हुई, जब दुकानदार खाना खाकर वापस लौटे और किसी ग्राहक को पैसा वापस करने के लिए, पैसा रखे गल्ले को खोला तो उसमें से सभी पैसे गायब पाए गए, दुकानदार को संदेह हुआ सीसीटीवी फुटेज जांच की गई तो पूरा कारनामा सामने दिखा।
इस घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार बबलू सिंह पिता परमेश्वर से ग्राम ओरगाई पोस्ट ओर्रा, थाना भगवानपुर के द्वारा बताया गया, दोपहर के वक्त अपने वृद्ध नानी को बिठाकर खाना खाने के लिए गए हुए थे, उस दौरान दो लोगों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद है, इस बात की जानकारी इन्हें बाद में हुई, जब गल्ले में पैसा नहीं देखा तो सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया, तत्काल चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दुकान में चोरी होने की सूचना आवेदन के माध्यम से प्राप्त हुआ है मामले में जांच के लिए एसआई शंभू सिंह को भेजा गया है, जांच उपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी।