Home चैनपुर पारीवार समाज के लोगों ने की बैठक सीओ व थानाध्यक्ष को हटाने...

पारीवार समाज के लोगों ने की बैठक सीओ व थानाध्यक्ष को हटाने की मांग

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में बीते 28 जनवरी की तिथि को मंदिर में हुए हंगामा और मारपीट के बाद हरसू ब्रह्म धाम के पारीवार समाज के लोगों के द्वारा चैनपुर सीओ और थानाध्यक्ष के ऊपर मारपीट के आरोपों को लेकर शुक्रवार बैठक की गई जिसमें परशुराम सेना, ब्राह्मण संघ सहित अन्य समाजसेवी व हरसू ब्रह्म धाम के पारीवार समाज के लोग मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

बैठक की अध्यक्षता प्रेम प्रकाश द्विवेदी के द्वारा किया गया जबकि संचालन रामाआधार पांडे के द्वारा किया गया, मौके पर मौजूद सुदर्शन तिवारी के द्वारा उक्त बैठक में अपनी बात रखी गई और चैनपुर सीओ और थानाध्यक्ष के ऊपर बर्बरता के साथ मारपीट गाली-गलौज का आरोप लगाया गया, वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बैठक के दौरान अपनी अपनी बातों को रखते हुए कहा गया हरसू ब्रह्म न्यास समिति की बैठक कब होती है कब नहीं होती यह किसी को जानकारी नहीं मिलती।

न्याय समिति के सदस्यों का चयन लोग मनमाने तरीके से करते हैं, बीते 4 वर्षों से कभी भी सार्वजनिक रूप से बैठक नहीं हुई, समिति के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा मनमाने तरीके से हरसू ब्रह्म धाम के दान पेटी में आने वाले पैसे का उपयोग किया जाता है, कभी भी सार्वजनिक रूप से खर्च हुए पैसों की जानकारी नहीं दी जाती है, इन बातों से संबंधित पूछताछ करने पर लोगों के द्वारा डराया धमकाया जाता है, उसी का नतीजा है कि हरसू ब्रह्म धाम में पहुंचकर हरसू ब्रह्म के पारीवार समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई।

वहीं बैठक में मौजूद अन्य लोगों के द्वारा न्यास समिति को भंग करने एवं पूर्ण गठन करने की बात उठाई गई, उसके साथ ही अध्यक्ष पद पर काबिज चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की भी बात कही गई, चैनपुर सीओ और थानाध्यक्ष को तत्काल चैनपुर से हटाने की मांग की गई है, उक्त मामले में एक अन्य और बैठक होने को लेकर सहमति बनी है, उक्त बैठक में अन्य और निर्णय लिए जाएंगे, बैठक के दौरान मौके पर अनुपम पांडे, संजय पांडे सहित अन्य समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version