Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय गुरुवार को शिक्षा विभाग के द्वारा जारी छुट्टी रद्द होने के आदेश के बाद खुला रहा, हालांकि विद्यालय में एक भी बच्चे नहीं पहुंचे, पूरा स्कूल टाइम शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शिक्षक संघ के आवाह्न पर प्रखंड अध्यक्ष दीवान हामिद खान के द्वारा शिक्षा विभाग के द्वारा जारी छुट्टी रद्द करने के आदेश पत्र के प्रति को जलाते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया है, मौके पर काफी संख्या में शिक्षक भी मौजूद रहे हैं।
प्रखंड अध्यक्ष दीवान हामिद खान के द्वारा बताया गया शिक्षा विभाग से गलत आदेश जारी होने के कारण बच्चों के बीच शिक्षकों की छवि खराब हो रही है।
देश भर में भाई बहन के प्रेम का प्रतीक मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर अचानक से छुट्टी रद्द कर दी गई जबकि 30 तारीख को होने वाले छुट्टी के बदले बच्चों को आश्वासन दिया गया की 31 तारीख को छुट्टी होगी, मगर फिर 30 तारीख को ही शिक्षकों के द्वारा बताया कि छुट्टी रद्द हो गई है, इस तरह बच्चों के बीच शिक्षक झूठा बने, जिसे लेकर शिक्षकों के द्वारा विरोध करते हुए विद्यालय के बाहर छुट्टी रद्द होने के आदेश पत्र की प्रति जलते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया है।