Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार के निवासी एक युवक की शनिवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के चंदौली नवही पुल के समीप पुल में टकरा जाने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है, जबकि उस बाइक पर सवार एक अन्य युवक को मामूली चोटे आई हैं, मृतक युवक की पहचान अखिलेश त्रिपाठी उर्फ चिंटू पिता कमला त्रिपाठी के रूप में हुई है जो चैनपुर के निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक अखिलेश त्रिपाठी का वाराणसी एवं चैनपुर दोनों जगह पर निजी घर है अखिलेश तिवारी अपनी पत्नी दो लड़का एवं एक लड़की के साथ वाराणसी में ही रहते थे, चैनपुर स्थित अपने घर पर आए हुए थे, शनिवार के शाम चैनपुर के ही एक युवक के साथ वाराणसी जाने के लिए निकले चंदौली के पास स्थित नवही पुल के समीप सामने से आ रही ट्रक की लाइट से भ्रमित हो जाने के कारण उनकी बाइक पुल से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि साथ में बैठे युवक को मामूली चोटे आई।
बताया जा रहा है बाइक चलाने के दौरान अखिलेश त्रिपाठी अपना हेलमेट पीछे बैठे युवक को दे दिए थे जो हेलमेट पहना हुआ था, जबकि अखिलेश त्रिपाठी बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे, इस दुर्घटना के बाद साथ में मौजूद युवक के द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई तत्काल मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, इसके बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं परिजनों के द्वारा शव को चैनपुर स्थित आवास स्थल पर लाया गया इसके बाद दाह संस्कार के लिए वाराणसी ले जाया गया है, घटना के बाद घर में मातमी पसरा हुआ है।