Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं भागलपुर लोकसभा में अपने ही प्रत्याशी अजय मंडल पर बात करते हुए उन्होंने कहा अजय हमको गाड़ी नहीं दिया हम बैठे हुए थे न गाड़ी दिया न तेल दिया न कुछ दिया। हमसे बात करने आये थे। हम कह दिये थे अजित शर्मा के पास पैसा है आपको भी खर्च करना पड़ेगा हम भी लेंगे इस बार पिछले बार नहीं दिया था। अजय मंडल केवल गोपालपुर विधानसभा से लीड करेंगे लेकिन और कहीं नहीं। वहीं लालू यादव द्वारा मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए बयान पर उन्होंने कुछ भी कहने से साफ़ इनकार कर दिया।
आगे उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी का भाव घटा है। हम गठबंधन में है इशारे इशारे में बोल दिए। अजय मंडल जीत रहा है या नहीं हम कैसे बता सकते है। बिहार में एनडीए 30 सीट लायेगा। हम सत्य बोलते है झूठ नही बोलते है। एनडीए को 40 सीट नही आयेगा। हम बैठे हुए थे अजय मंडल हमको गाड़ी नही दिया न तेल दिया। हम बैठे रह गए। हमसे बात करने आए थे तो हमने कह दिया अजीत शर्मा के पास पैसा है तुमको भी खर्च करना होगा। हम भी लेंगे अबकी बार पिछला बार नही दिया था।