Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरबीट में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए एक विद्युत उपभोक्ता को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया है, मामले को लेकर विद्युत विभाग की टीम ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की है, पकड़े गए उपभोक्ता की पहचान दिनेश सिंह पिता स्वर्गीय राम प्यारे सिंह ग्राम सिरबीट के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चैनपुर थाने में विद्युत चोरी मामले को लेकर दिए गए आवेदन में सहायक विद्युत अभियंता भभुआ ग्रामीण विनय कुमार ने बताया है, विद्युत चोरी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें चैनपुर के विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह सहित चैनपुर के अन्य क्षेत्रीय कामगार मौजूद रहे।
दिनेश सिंह पिता स्वर्गीय रामप्यारे सिंह ग्राम सिरबीट में छापेमारी की गई तो औद्योगिक परिसर में दिनेश सिंह के द्वारा विद्युत मीटर के पहले तार जोड़कर 4636 वार्ड विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, कार्रवाई करते हुए मौके पर से विद्युत चोरी में उपयोग किए जाने वाले पीवीसी तार को प्रमाण के तौर पर कट कर लिया गया साथ ही उपभोक्ता का मीटर जब्त करते हुए 57354 रुपए का जुर्माना किया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।