Home चैनपुर विधुत चोरी करते उपभोक्ता को टीम ने पकड़ा जुर्माने के साथ हुई...

विधुत चोरी करते उपभोक्ता को टीम ने पकड़ा जुर्माने के साथ हुई FIR

विद्युत चोरी के मामले में एक पर दर्ज हुई प्राथमिकी किया गया जुर्माना

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गावती ग्राम भेरिया में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा खेत में चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर ट्यूबवेल चलाते हुए एक उपभोक्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया है, जिनके ऊपर जुर्माने के साथ प्राथमिकी के लिए चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विद्युत उपकेंद्र जगरिया

दिए गए आवेदन में सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मोहनिया नवीन कुमार ने बताया है इनके अलावा मो परवेज आलम सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ विद्युत आपूर्ति अंचल सासाराम, रौनक कुमार कश्यप कनीय विद्युत अभियंता दुर्गावती, श्रीकांत उपाध्याय कनीय अभियंता मोहनिया सहित अन्य मानव बल के साथ भेरीया मौजा में स्थित किए जा रहे खेत पटवन के दौरान जांच की गई।

जहां शिवजी पटेल पिता बलदाऊ सिंह के द्वारा बिना विद्युत कनेक्शन चोरी से ट्यूबवेल पंप चलाया जा रहा था, उनके द्वारा एलटी लाइन में डायरेक्ट तार जोड़ कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, मौके पर पहुंचकर जब उपभोक्ता से विद्युत ऊर्जा उपयोग करने से संबंधित कागजात मांगे गए तो कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं करवाया गया मामले में 61056 रुपए का जुर्माना करते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version