Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया गया संतोष कुमार प्रसाद पिता कालिका प्रसाद ग्राम लखमणपुर के निवासी हैं और उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहा में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, उनकी एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें वह पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार करते हुए पाए गए हैं, वायरल वीडियो की जांचोपरांत चैनपुर सीओ रजत कुमार सिंह ने चैनपुर थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में FIR दर्ज कराई है।
वर्तमान समय में आचार संहिता 2024 प्रभावी होने के साथ ही बिना अनुमति किसी भी प्रकार का सभा जुलूस आदि वर्जित है, शिक्षक मतदान प्रक्रिया का एक अंग है उनका यह आचरण आदर्श आचार संहिता एवं सर्विस रूल का उल्लंघन है, जिस कारण से उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई के लिए उन्हें शो कॉज किया गया है एवं 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है। संबंधित शिक्षक के द्वारा अगर 24 घंटे के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो, प्रखंड नियोजन समिति के द्वारा निलंबन की कार्रवाई होगी।