Home भभुआ पूर्व के विवाद को लेकर भतीजा ने चाचा को मारी गोली, ...

पूर्व के विवाद को लेकर भतीजा ने चाचा को मारी गोली, रेफर

Bihar:  कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नखतौल गांव में पूर्व में हुए पानी के विवाद को लेकर सगे भतीजा के द्वारा अपने चाचा के पेट में गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले गई। जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया। वहीं घटना पर पहुंची भभुआ थाना की पुलिस ने गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल चाचा भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव निवासी स्वर्गीय रंगई बिंद के 60 वर्षीय पुत्र राम बच्चन बिंद बताये जा रहे हैं। वहीं सदर अस्पताल पहुंची घायल की पत्नी सोमारी देवी के द्वारा बताया गया कि मेरे पति शुक्रवार को सुबह में गांव से दक्षिण बधार में सरसों का फसल काटने गए थे। वहीं वापस लौट ही रहे थे तभी गांव के दक्षिण बधार में डोमा बिंद के पुत्र चितु बिंद गोली मार दिया जहां मेरे पति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आस-पास के लोगों के द्वारा डायल  112 की पुलिस को सूचना दिया गया। जहां 112 की पुलिस में एएसआई राजकुमार सिंह ने घटना स्थल पहुंचकर गोली से घायल व्यक्ति को अपने वाहन से इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया। जहां सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि पूर्व में भी चापाकल पर पानी भरने को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुआ था। इस बात को लेकर आज भतीजा ने चाचा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं घटना के बाद नखतौल में मामले कि जांच करने पहुंचे भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चिटू बिंद को गिरफ्तार कर लिया है, और इसके बताए गए जगह पर गोली को खोजा जा रहा है, और आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार अधिवक्ता की कर दी हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में गैर-विशिष्ट घोषित

पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हुई रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा

उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या

पटना पुलिस ने एटीएम फ्रॉड और चोरी मामले का किया खिलासा, 2 गिरफ्तार

प्रेमी संग मिल शिक्षिका ने की थी अपने पुत्र की हत्या, शिक्षिका गिरफ्तार

सरकार 4 लाख महिला कर्मियों को देगी आवास की सुविधा

विशेष निगरानी इकाई ने मनिहारी लोक शिकायत पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर मारा छपा

अशोक चौधरी ने PK पर मानहानि का दर्ज कराया मुकदमा , PK ने कहा FIR व मुकदमा से डरने वाले नहीं

मंत्रीमंडल की बैठक में कुल 47 प्रस्ताव किए गए स्वीकृत, 4858 पदों पर जल्द बहाली

 

 

Exit mobile version