Home चैनपुर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट, घर से...

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट, घर से निकाला; गहने व मोबाइल भी छीने पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट, गहने छीनकर घर से निकाला | कैमूर न्यूज़

विवाहिता से मारपीट

Bihar, कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके कीमती गहने और मोबाइल फोन भी छीन लिए गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़िता नंदन कुमारी, पति संयोग सुमन, निवासी ग्राम मदुरना, ने चैनपुर थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि उसकी शादी करीब 5 वर्ष पूर्व संयोग कुमार (पिता – शंभू राम) से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। विवाहिता की दो बेटियां हैं, जिनमें एक की उम्र 4 वर्ष और दूसरी 2 वर्ष है।

जान से मारने की नीयत से की गई मारपीट
पीड़िता के अनुसार, 27 दिसंबर की शाम करीब 4:30 बजे ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी गई और घर से बाहर निकाल दिया गया।
आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके सोने का मंगलसूत्र, नथिया, सिकड़ी, अंगूठी, मांग टीका, चांदी की पायल, मेहंदी का छल्ला, कमरधनी सहित दो कीमती मोबाइल फोन भी जबरन छीन लिए।

मायके वालों के साथ भी की गई बदसलूकी
घटना की सूचना मिलने पर जब पीड़िता के माता-पिता मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी गाली-गलौज की गई। इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ चैनपुर थाना पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि दहेज प्रताड़ना, मारपीट और गहने छीनने के मामले में पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version