Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप बीते 21 अगस्त 2024 की तिथि को आपसी दुश्मनी को लेकर चलाई गई एक व्यक्ति पर गोली के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ग्राम बिड्डी के निवासी पंकज चौबे पिता सुदर्शन चौबे के रूप में की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव से सटे मुस्कान पेट्रोल पंप के समीप बीते 21 अगस्त की शाम 3:40 बजे के करीब ग्राम बड़ी तकिया के निवासी साहेब जमा खान के ऊपर बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी, गोलीबारी के दौरान साहेब जमा खान बाइक से नीचे गिर गए थे, जिसमें उन्हें गोली नहीं लगी और उनकी जान बच गई, इसके बाद बाइक सवार दोनों लोग मौके पर से भाग निकले थे।
मामले को लेकर पीड़ित द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए, भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सिओ निवासी उत्तम पटेल के ऊपर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए इस षड्यंत्र में शामिल बिड्डी के निवासी पंकज चौबे, एवं खनांव के निवासी टहलु पांडे के ऊपर आरोप लगाया गया था, साथ में इसमें दो अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया था, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंकज चौबे को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया गया, अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता एसआई प्रमोद कुमार ने एक आरोपी पंकज चौबे को गिरफ्तार किया है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।