Home दुर्गावती अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार चाचा भतीजे को रौंदा मौके पर ही...

अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार चाचा भतीजे को रौंदा मौके पर ही मौत

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड दुर्गावती से पूरब महाराणा होटल के समय जीटी रोड पर रविवार की शाम 4:00 बजे के करीब एक तेज रफ्तार की वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो जाने का मामला सामने आया है मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव के निवासी उपेंद्र सेठ पिता प्रेम सेठ एवं उपेंद्र सेठ के चाचा रमाशंकर सेठ के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक दोनों चाचा और भतीजा बाइक पर सवार होकर दुर्गावती मरहिया के रास्ते मोहनिया शादी के सिलसिले में जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार की वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण बाइक सवार दोनों लोग गंभीर से घायल हो गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से दुर्गावती थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम की लिए भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, अचानक हुए इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

Exit mobile version