Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावति थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे नेशनल हाईवे पर उत्पाद विभाग की पुलिस टीम के द्वारा उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक कार सवार पुलिस को देख कर भागने लगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार सवार की मनसा को भाँपते हुए कार का पीछा किया जाने लगा तथा मरहियाँ पहुंचते ही पुलिस के द्वारा कार को पकड़ लिया गया। जिसके बाद कार को अपने कब्जे में लेते हुए कार चालक को भी पकड़ लिया। वही जब कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर से शराब बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला भदोही थाना ज्ञानपुर क्षेत्र के बैरा खास निवासी कृष्ण चौहान के रूप में की गई।
वही कार पर लदा 1056 पीस टेट्रा अवैध विदेशी शराब की कुल मात्र 190.80 लीटर आँकी गई है। जिसे पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया। तत्पश्चात पुलिस आगे की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के साथ उत्पाद पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
Post Views: 39