Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शनिवार की देर शाम कर्मनाश ग्रिड सब स्टेशन के समीप हाईवे ओवरब्रिज पर उत्पाद विभाग के द्वारा हुई हवाई फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर छज्जू पुर /चिपली के पास उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब तस्करी की जांच की जा रही थी। इसी दौरान शराब से लदी एक गाड़ी को विभाग ने पकड़ लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जंहा जांच के क्रम में स्थानीय लोगों से विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा हवाई फायरिंग शुरू कर दी गई। इसी दौरान गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान भानपुर निवासी बंगड़ कुमार व पंकज कुमार के रूप में की गई है। बंगड़ कुमार को जांघ में व पंकज कुमार को गर्दन में गोली लगने की सूचना मिली है। विवाद के बाद उत्पाद विभाग की टीम मौके से भाग निकली। ये भी जानकारी मिल रही है कि उत्पाद विभाग के एस आई और सिपाही को भी चोट लगी है।
घटना के बाद नेशनल हाइवे जाम के दो घण्टे के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। जिसके बाद मामले को बिगड़ता देख भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता विकास पांडेय उर्फ सोनू के समझाने बुझाने व जाम में फंसे लोगों की परेशानी का हवाला देकर जाम को हटाया। बाद में सूचना प्राप्त हुई है कि पुलिस चिपली के पास पहुंची है लेकिन जाम की वजह से घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी।
Post Views: 20