Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती में बीते शनिवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-19 पर उत्पाद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने, हाईवे को घण्टों तक जाम करने व वाहनों के शीशे तोड़ने के मामले में 10 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज किया गया है। FIR दर्ज करने के लिए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रामानंद प्रसाद के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमे बताया गया है की शनिवार को अपराह्न करीब 3:30 बजे सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, सिपाही अनिल पासवान एवं गृह रक्षक दयाशंकर सिंह थाना क्षेत्र के छज्जुपुर पोखरा जीटी रोड कर्मनाशा ग्रिड के पास अवैध शराब के विरुद्ध वाहन जांच कर रहे थे। तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे उन्होंने बोला कि यहां शराब का वाहन जांच नहीं होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जब मेरे द्वारा पूछा गया क्यों तो इस पर वे लोग गाली गलौज कर आगे चले गए। पुनः 10 मिनट के बाद विभिन्न वाहनों से बहुत सारे व्यक्ति पिस्टल, लाठी डंडे, हांकी स्टिक लेकर वहां पहुंच गए। सर्वप्रथम उन लोगों द्वारा फायरिंग किया गया। पुनः लाठी डंडे, हांकी स्टिक से वार कर छापेमारी बोलेरो वाहन संख्या बीआर 45 पी 5172 का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया एवं मद्द निषेध कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया। मेरे ऊपर हांकी स्टिक से जान मारने की नीयत से सिर पर वार किया जिसे मेरे द्वारा अपने दाहिने हाथ से रोका गया जिससे मेरा हांथ टूट गया व बुरी तरह जख्मी हो गया। मेरा सरकारी पिस्टल छिनने का प्रयास किया गया। जिसके कारण छापेमारी दल को बचाने के लिए दो राउंड आत्मरक्षार्थ फायरिंग करना पड़ा।
वही घटनास्थल व वीडियो के अवलोकन से पता चला कि हमला करने वाले में अवैध शराब के माफिया हैं जो कई बार शराब मामले में जेल जा चुके हैं। दर्ज FIR में अभिषेक कुमार उर्फ शिवम यादव पिता महेंद्र यादव ग्राम -कर्मनाशा ,पंकज कुमार पिता -मुराहु यादव ग्राम भानपुर, अक्षय कुमार पिता राजकुमार रवानी उर्फ भुनडोल कर्मनाशा, उपेंद्र धोबी पिता राम बच्चन धोबी ग्राम महमूरगंज , सुशील कुमार यादव पिता बाड़ू यादव ग्राम भानपुर, अमित यादव उर्फ छोटू यादव पिता राकेश यादव योगी ग्राम- धनसराय सभी थाना दुर्गावती के रहने वाले तथा राजकुमार मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम दुघरा व बृजलाल ग्राम महरो एवं राहुल उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के ग्राम -खेदायिपुर व बांगड़ उत्तर प्रदेश के सैयदराजा थाना क्षेत्र के ग्राम परेवां के निवासी हैं एवं अन्य 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज किया गया है।
Post Views: 20