Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आशंका जताई जा रही है की छात्र की पहले बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है उंसके बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उंसके शव को आहर में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा आहर में उपलाए शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उंसके बाद घटना स्थल पर एसडीपीओ सतीश सुमन, थाना प्रभारी हारून मुश्ताक दल बल के साथ पहुंचे। इस दौरान घटना स्थल के इर्द-गिर्द चारों ओर जांच पड़ताल करते हुए मृतक के परिवार वालों से घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उंसके बाद एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और टीम द्वारा सैम्पल को एकत्रित किया गया। फिर शव को अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि शुभम जेपी पालिटेक्निक कालेज बिहार शरीफ में प्रथम ईयर का छात्र था।
मृतक के पिता विकास सिंह ने बताया कि उनका पुत्र शुभम कुमार गया से परीक्षा देकर 10 जुलाई बुधवार की शाम जमुई आया था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा और किसी लड़की से मिलने सरारी गांव पहुंच गया। बुधवार की रात ही उसकी हत्या कर शव को आहर में फेंक दिया गया था। बुधवार की शाम से ही उनके पुत्र का मोबाइल बंद बता रहा था, फिर आज शुक्रवार को उनके पुत्र का शव मिला है। एसडीपीओ जमुई सतीश सुमन ने बताया एक युवक का शव बरामद किया गया है। घटना स्थल का एफएसएल टीम द्वारा भी जांच कराई गई है। घटना के अनुसंधान में पुलिस जुटी हुई है। घटना में जिसकी भी संलिप्तता होगी उसे बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।