Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदना में बीते रात चोरों के द्वारा लकड़ी का दरवाजा कुंडी से उतर कर घर में घुसते हुए अलमारी तोड़कर गहने एवं नगद राशि की चोरी कर ली गई, घर वाले बाहर न निकले जिसे लेकर घर में सोए हुए सभी लोगों के दरवाजे की बाहर की कुंडी लगा दी गई और चोर गहने रुपए लेकर फरार हो गए, इस मामले को लेकर पीड़ित गृह स्वामी ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घर में हुई चोरी से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम नंदना के निवासी बृजेश शर्मा पिता स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद के बताया है, रात 1:30 के करीब कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा इनके घर की लकड़ी का दरवाजा उतार कर घर में घुस गए और दो रूम से अलमारी और बक्सा तोड़कर उसमें रखा गया सारा सामान गहना सोने की दो अंगूठी नथिया झुमका चांदी की पायल आदि की चोरी कर ली गई जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है, जबकि 20 हजार रुपए नगद लोगों ने चुरा लिया गया है।
जब यह रात में पेशाब करने के लिए उठें और अपने रूम का दरवाजा खोलने लगे तो बाहर से बंद पाया, जिस पर घर वालों को आवाज देते हुए दरवाजा खोलने को कहा गया छोटा भाई जागा तो उसके घर के बाहर का दरवाजा भी बाहर से बंद पाया गया, किसी तरह दरवाजा हिलाते डुलाते हुए खोलकर लोग बाहर निकले तो आंगन में सारा सामान बिखरा हुआ था, इसके बाद 112 नंबर की पुलिस को फोन करके सूचना दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल किया गया सुबह के पहर ग्रामीण एवं चौकीदार के साथ घर से कुछ दूरी पर ही सिवान में खोजबीन के दौरान बक्सा अटैची कपड़ा अधिक फेंका हुआ प्राप्त हुआ।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया चोरी की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल किया गया है, गृह स्वामी के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।