Home चैनपुर पर्वतपुर गांव में एक ही रात में तीन घरों से 5 लाख...

पर्वतपुर गांव में एक ही रात में तीन घरों से 5 लाख के गहने एवं एक लाख नगद हुई चोरी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर में शनिवार की रात 12 से 2 के बीच में चोरों के द्वारा तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, गृह स्वामियों के मुताबिक कुल 6 लाख की चोरी हुई है, वही घर से चोरी किए गए बक्से को बधार से स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बरामद किया गया है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है, वहीं लगातार तीन घरों में चोरी से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

चोरी की जानकारी देते हुए गृह स्वामी सुदामा बिंद के द्वारा बताया गया बीते रात चोरों के द्वारा घर में घुसकर जेवरात और नगद रुपए का बक्सा चोर चुराकर ले गए, उस बक्से में हसुली, सिकड़ी, कान की तरनी नहीं सहित 25 हजार रुपए नगद थे, कुल डेढ़ लाख की चोरी हुई है, वहीं ग्राम पर्वतपुर के ही निवासी मलाल बिंद के द्वारा बताया गया घर के सभी लोग सोए हुए थे, घर में रखे गए गहने के बक्से को चोरों के द्वारा चुरा कर ले जाया गया।

जिसमें कुल 4 लाख के करीब गहने थे, चोरों के द्वारा सभी गहने निकालकर बक्सा खेत के बधार में फेंक दिया गया, वहीं उसी गांव के निवासी वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य सुभाष यादव के द्वारा बताया गया चोरों के द्वारा जिस कमरे में वह सोए हुए थे, उसी कमरे के गोदरेज को खोलकर गहने सहित 10 हजार रुपए नगद लगभग 50 से 60 हजार के बीच की चोरी कर ली गई है, एक ही रात में तीन घरों में चोरी होने से अन्य ग्रामीणों में दहशत का माहौल है स्थानीय ग्रामीण भी काफी अचरज में है की तीन-तीन घरों में चोरी हो गई, किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई रात में चोरों के दुस्साहस से ग्रामीण दंग है।

वहीं इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया चोरी की सूचना मिली, मौके पर पुलिस को भेजकर जांच करवाई गई है, घटनास्थल पर दोबारा फिर से इनके द्वारा जांच किया गया है, स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ साथ अन्य और जांच चल रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा, गृह स्वामियों को चोरी की घटना से संबंधित आवेदन थाने में देने के लिए कहा गया है आवेदन मिलने पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।

Exit mobile version