Home मोहनिया 6 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

6 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार हेरोइन तस्कर

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हेरोइन कारोबारी की सक्रियता को देखते हुए पुलिस सख्त है, आए दिन हेरोइन की तस्करी करते पुलिस के द्वारा लोगों की गिरफ्तार किया जा रहा है, इस बीच पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के रेल ओवरब्रिज के नीचे मल्लाह टोली से 6 ग्राम हेरोइन के साथ दो कारोबारियों गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लगातार दूसरे दिन पुलिस को सफलता मिली है गिरफ्तार तस्करों में वार्ड संख्या 4 निवासी रामदुलार व मल्लाह टोली निवासी मोहन चौधरी शामिल है, इससे पूर्व भी रविवार को उक्त स्थल से थोड़ी दूरी पर पश्चिम कुशवाहा भवन के समीप पुलिस ने 18 ग्राम के साथ दो कारोबारियों गिरफ्तार किया था नगर क्षेत्र में हेरोइन कारोबारियों की बढ़ती सक्रियता पर पुलिस की सख्ती भी भारी पड़ रही है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ के कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि चांदनी चौक से उत्तर आरओबी के नीचे दो कारोबारी हेरोइन बेच रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई करते हुए वार्ड संख्या 4 इमासी रामदुलार और मोहन चौधरी गिरफ्तार कर लिया जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस ने भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Exit mobile version