Home समस्तीपुर तेज रफ्तार बोलेरो ने 50 लोगों को रौंदा पांच की स्थिति गंभीर...

तेज रफ्तार बोलेरो ने 50 लोगों को रौंदा पांच की स्थिति गंभीर समेत तीन रेफर

ns news

Bihar: समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के पास में सड़क किनारे मंदिर में भुइया बाबा के पूजा कर रहे लोगों पर तेज रफ्तार बोलेरो भीड़ में घुस गई और लोगों को रौंदते हुए निकल गई इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो चुके हैं जब जिनमें से 3 को बेहतर इलाज में रेफर कर दिया गया है बताया जा रहा है कि बोलेरो का ड्राइवर नशे की हालत में था हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने पीछा कर चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि देर रात 50-60 की संख्या में गांव के लोग रिश्तेदारों के साथ भुइयां बाबा के पूजा को लेकर ब्रह्मा स्थान पूजा करने जा रहे थे इसी दौरान समस्तीपुर शहर की ओर से आ रही बोलेरो ने कई लोगों को रौंद दिया हादसे के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया गांव की नीतू कुमारी, सत्यम कुमारी, रीना देवी, रीना चौधरी, निशा कुमारी, जगदीश महतो के अलावा गुड़िया कुमारी पातेपुर, आशा देवी सहदई वैशाली, राजा चौधरी महुआ, अमरजीत कुमार ताजपुर शामिल हैं, घटना के बाद लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था, घटना के बाद आनन-फानन लोगों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया जहां 5 की स्थिति गंभीर बताई गई है जिनमें से तीन को पटना रेफर कर दिया गया है, वही इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि देर रात हुई घटना के बाद लोगों ने पीछा कर पूरे चारों को पकड़ लिया था पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ‌

Exit mobile version