Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार शरणार्थी दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और जख्मी से घटना की जानकारी ली, जिसके बाद घटनास्थल जाकर मामले की जांच की गई मनोज यादव के पुत्र मनीष ने बताया कि बड़ी खंजरपुर अस्पताल क्वार्टर के पीछे झोपड़पट्टी में अस्पताल की जमीन पर घर बना कर वैसे सभी रहते हैं उनके घर के आगे गाय के बथान के पास सूरज तांती और प्रहलाद जुआ खेल रहे थे इसी बीच मनोज यादव और उनके पुत्र ने जुआ खेलने से मना किया और विरोध करने पर सूरज तांती ने पिता-पुत्र से गाली गलौज शुरू कर दी जिसके बाद विवाद बढ़ गया और सूरज तांती ने अपने कमर से रिवाल्वर निकालकर मनोज यादव के पेट में गोली मार दी और भाग निकला।
घायल के पुत्र ने बताया कि जुआ खेलने से मना किया गया तो सूरज ने पांच लाख की रंगदारी मांगी, पुलिस के अनुसार सूरज तांती शातिर फंटूश तांती का भाई है सूरज तांती पर उर्दूबाजार निवासी धुरी यादव हत्याकांड का आरोपित है, इस मामले में वह जेल भी गया था फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है, घटना के पीछे कारणों का पता लगाने में जुट गई है।